Monsoon Alert: अगले 5 दिन दिल्ली, UP समेत बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में आज से 25 अगस्त तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में आज से 25 अगस्त तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है

author-image
Mohit Sharma
New Update

Weather Update : देश भर में मानसून की गतिविधियां अब पूरी तरह दिखने लगी है और अलग-अलग राज्यों में बारिश का अलग-अलग अंदाज नजर आ रहा है. मुंबई में इस वीकेंड यानी रविवार तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. यानी मुंबई वाले इस समय मूसलाधार बारिश से थोड़ी राहत महसूस करेंगे. हालांकि 24 अगस्त तक हल्की-फुल्की बूंदा-बंदी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की मुख्य बारिश वाला पैटर्न अब गुजरात की तरफ खिसक गया है और इसके चलते गुजरात, दक्षिण महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और पश्चिमी तटीय इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

Advertisment

वहीं, पहाड़ी इलाकों यानी जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं और हल्की बूंदा-बंदी ने मौसम में खास बदलाव नहीं किया है. लेकिन आज यहां बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है. कल यानी 23 अगस्त को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बरसात हो सकती है. जबकि 24 और 25 अगस्त को भी मौसम कुछ इसी तरह बना रह सकता है. और 26 और 27 अगस्त को यहां गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. यूपी में मौसम विभाग ने पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और आज से ही प्रदेश के 38 जिलों में बारिश शुरू होने की संभावना है. 24 और 25 अगस्त को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है और 26 अगस्त तक यहां भारी बारिश का खतरा बना रहेगा. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिमालय हिस्से, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में अगले एक हफ्ते मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. और इन राज्यों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है.

अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी अगले छह से सात दिनों तक मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. पहाड़ी राज्यों का हाल भी खास नहीं है क्योंकि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में आज से 25 अगस्त तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है और हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. कुल मिलाकर देश के कई हिस्सों में मानसून अब सक्रिय हो गया है और अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. बहरहाल इस पूरी खबर को सुनकर आप क्या कुछ सोचते हैं?

Weather Update
Advertisment