मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने गिरफ्तारी को दी चुनौती, दिल्ली HC ने ED को भेजा नोटिस

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने गिरफ्तारी को दी चुनौती,  दिल्ली HC ने  ED को भेजा नोटिस

मोइन कुरैशी (फाइल फोटो)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) को नोटिस जारी किया है।

Advertisment

आपको बता दें भ्रष्टाचार और काले धन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीट कारोबारी मोइन कुरैशी को गिरफ्तार किया था। मोइन कुरैशी पर भ्रष्टाचार और कालेधन मामलों में सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय मोइन के खिलाफ फेमा और पीएमएलए के तहत जांच कर रही है। इसके अलावा मीट कारोबारी मोईन अपने वीआईपी संबंधो को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। मोइन को सीबीआई के पूर्व निदेशकों एपी सिंह और रंजीत सिन्हा का ख़ास बताया जाता था।

और पढ़ें: मीट कारोबारी मोइन कुरैशी गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट में पेशी आज

मोइन पर आरोप यह है कि उन्होंने और उनकी बेटी ने अमेरिका और लंदन में महंगे सामानों की खरीददारी की और इसकी पेमेंट विभिन्न कंपनियो के जरिए की।

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी को हाई कोर्ट से फटकार, देश लौटने का निर्देश

HIGHLIGHTS

  • मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी
  • याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और ईडी को नोटिस जारी किया है।

Source : News Nation Bureau

delhi तेलंगाना HC Moin Querashi
Advertisment