Mock Drill: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और भारतीय सेना 29 जुलाई से 1 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में टेबलटॉप अभ्यास और मॉक ड्रिल का आयोजन करने वाली है. एनडीएमए सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन के अनुसार, सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि दिल्ली के 11 जिले, उत्तर प्रदेश के दो जिले और हरियाणा के छह जिले मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने वाले हैं.
11 जिले इसमें भाग लेने वाले हैं
उन्होंने जानकारी दी कि हम पूरी राजधानी में इस मॉक ड्रिल को कराएंगे. इसका अर्थ है कि यूपी के दो जिले और हरियाणा के छह जिले भी इसमें हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, दिल्ली के 11 जिले इसमें भाग लेने वाले हैं. उन्होंने कहा कि एनडीएमए और सेना 29 जुलाई को मानेकशॉ सेंटर में संगोष्ठी का आयोजन करने वाली है. वहीं 30 जुलाई को सभी जिलों के प्रतिनिधियों के साथ एक टेबलटॉप अभ्यास भी रखा गया है.
मानेकशॉ सेंटर में एक संगोष्ठी का आयोजन होगा
उन्होंने बताया कि हम इन खतरों से सतर्क करने करने की कोशिश करेंगे. यह हैं भूकंप और रासायनिक दुर्घटनाएं. 29 जुलाई को हम मानेकशॉ सेंटर में एक संगोष्ठी का आयोजन करने वाले हैं. 30 जुलाई को सभी जिलों के प्रतिनिधियों के साथ एक टेबलटॉप अभ्यास का आयोजन होगा. उन्हें परिस्थितियां बताई जाएंगी और देखा जाएगा कि वे किसी तरह प्रतिक्रिया देते हैं.
सेना की ओर से पहल की गई
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हसनैन का कहना है कि ऑन-ग्राउंड मॉक ड्रिल 1 अगस्त को आयोजित होगी. एनडीएमए अधिकारी के अनुसार, एक अगस्त को यही टेबलटॉप अभ्यास भी किया जाएगा. हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. इस बार काफी हद तक सेना की ओर से पहल की गई है. यूपी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) योगेंद्र डिमरी का कहन है कि यह पूरी प्रक्रिया तीन दिनों की होने वाली है. यह एक संगोष्ठी होगी. इसमें सभी एजेंसियां अपने विचारों रखेंगी. 30 जुलाई को एक टेबल-टॉप का अभ्यास किया जाएगा.