/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/13/59-DelhiBudget.jpg)
दिल्ली की राजौरी गार्डेन विधानसभा सीट के लिये हुए उप चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि लोग आप एमएलए के इस्तीफे से नाराज़ थे, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।
सिसोदिया ने कहा कि पार्टी एमसीडी चुनाव के लिये मेहनत से काम करेगी और लोगों में दिल्ली सरकार के काम से विश्वास पैदा करेगी।
आम आदमी पार्टी के विधायक जनरैल सिंह के सीट छोड़ने के कारण यहां पर विधानसभा चुनाव करवाना पड़ा है।
और पढ़ें: उप चुनाव: छह सीटों पर जीती बीजेपी, कर्नाटक के दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, आप को बड़ा झटका
सिसोदिया ने अपने आधिकारिक आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, "जरनैल सिंह के इस्तीफे से राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के मतदाता नाराज थे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन चुनाव परिणाम से लगता है कि वे आप से अब भी खफा हैं।"
और पढ़ें: राजौरी गार्डन उप-चुनाव: बीजेपी जीती, केजरीवाल की 'आप' को करारा झटका
हालांकि उन्होंने यह कहा कि यह केवल एक उपचुनाव है और 'हम आगामी चुनाव की तैयारियां करते रहेंगे।'
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतगणना के अंतिम चरण में भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 40,602 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली।
कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला को चुनाव में 25,950 वोट मिले हैं और सत्तारूढ़ आप के हरजीत सिंह 10,243 वोट हासिल कर दिल्ली की इस विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे।
और पढ़ें: केजरीवाल ने EC को लिखा ख़त, MCD चुनाव EVM नहीं बैलेट पेपर से हो
Source : News Nation Bureau