दिल्ली में विधायक फंड को 10 से बढ़ाकर किया 15 करोड़, आतिशी सरकार का बड़ा फैसला

सीएम आतिशी ने कहा, अब दिल्ली में विधायकों को प्रतिवर्ष विधायक फंड में 15 करोड़ रुपये मिलेंगे, ये देश के बाकी राज्यों से कई गुना ज्यादा है, पूरे देश में किसी भी राज्य सरकार ने विधायकों को इतना फंड नहीं दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Atishi Marlena aap

Atishi Marlena

दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को एक बड़ा निर्णय लिया है. इसे प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15  करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है. इस विषय में प्रेस-कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम आतिशी ने कहा कि अब दिल्ली में विधायकों को हर वर्ष विधायक फंड में 15 करोड़ रुपये दिए जाएगे. उन्होंने कहा कि ये राशि बाकी राज्यों से कई गुना है. सीएम आतिशी के अनुसार, बीते 10 साल से दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों की बेहतरी को लेकर काम किया है. ये आगे भी जारी रहेगा. सीएम आतिशी ने कहा, आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने अहम बैठक में विधायक फंड से जुड़ा बहुत बड़ा निर्णय ​लिया.

Advertisment

सरकार की कैबिनेट ने अहम फैसला लिया

विधायक फंड लोकतंत्र में अहम है. इससे जनता अपने क्षेत्र में छोटे-बड़े विकास कार्य विधायक के जरिए करा सकती है. विधायक फंड जनता की आवाज है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने अहम फैसला लिया है. दिल्ली में विधायक फंड को वार्षिक 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये किया गया है.  

ये भी पढ़ें: Ratan Tata के वो 5 बड़े फैसले, जिन्होंने हिला दी पूरी दुनिया, वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया!

पूरे देश में किसी भी राज्य में इतना विधायक फंड नहीं

सीएम आतिशी के अनुसार, पूरे देश में किसी भी राज्य में इतना विधायक फंड नहीं दिया गया है. आंकड़ों को देखा जाए तो गुजरात में विधायकों को वार्षिक 1.5 करोड़ रुपये विधायक फंड के रूप में मिलता है. वहीं आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में वार्षिक दो करोड़ रुपये है. ओड़िशा, तमिलनाडु और मध्य-प्रदेश में यह फंड 3 करोड़ रुपये सालाना है. महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, तेलंगाना में प्रति विधानसभा हर वर्ष 5 करोड़ रुपये का विधायक फंड मिलता है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में हर वर्ष विधायकों को 15 करोड़ रुपये विधायक फंड मिलेंगे. ये न सिर्फ देश में सबसे ज्यादा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी कई गुना है. 

दिल्लीवालों के काम दोगुनी रफ्तार से होने वाले हैं

सीएम आतिशी के अनुसार, बीते 10 साल से दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रही है. सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने आज दिल्ली में विधायक फंड को 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने का फैसला किया है. ये देशभर के अन्य राज्यों से अधिक है. इस फैसले के बाद अब अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्लीवालों के काम दोगुनी रफ्तार से होने    वाले हैं. 

फंड को बढ़ाने का लक्ष्य लोगों को फौरी राहत देना

शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज के अनुसार, इस साल राजधानी में काफी बरसात हुई. बारिश के कारण सड़कों में टूट-फूट देखने को मिली. पार्कों की दीवारों में वॉक-वे में भी टूट-फूट देखी गई. अधिक बारिश की वजह से कई जगहों पर सीवर से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलीं. उन्होंने कहा कि, विधायक फंड को इसलिए तैयार किया गया था ताकि विधायक अपने क्षेत्र में जाएं और उन्हें कोई समस्या दिखे तो वह उसका तुरंत हल कर सकें. वर्तमान समय में इस फंड को बढ़ाने का लक्ष्य लोगों को फौरी राहत देना है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Atishi AAP leader Atishi newsnation AAP Atishi AAP Minister Atishi Atishi Marlena
      
Advertisment