logo-image

3.5 महीने से लापता Air India कर्मचारी सुलक्षणा नरूला का नहीं मिला कोई सुराग, पिछले साल से हैं लापता

सुलक्षणा की खोज के लिए सोशल मीडिया पर HelpfindSulakshnaNarula नाम का एक मिसिंग का फेसबुक पेज बनाया गया है.

Updated on: 15 Jan 2019, 03:37 PM

नई दिल्ली:

एयर इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत सुलक्षणा नरूला को लापता हुए साढ़े तीन महीने बीत चुके हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद सुलक्षणा नरूला का कोई सुराग नहीं मिला है. सुलक्षणा के लापता होने का कोई कारण भी नहीं मालूम चल रहा है. उन्हें किडनैप किया गया है या फिर वे खुद कहीं चली गई हैं, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं लगा रहा.

सुलक्षणा के पति डॉक्टर सुनील नरूला सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) में हैं. वे अपने परिवार के साथ D-11/368, पंडारा रोड में रहते हैं. सुलक्षणा और सुनील के तीन बेटे हैं, तीनों बेटे पेशे से इंजीनियर, डॉक्टर और अधिवक्ता हैं. बता दें कि सुलक्षणा बीते साल 30 सितंबर 2018 ले लापता हैं.

सुलक्षणा को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जा रहा है. सुलक्षणा की खोज के लिए सोशल मीडिया पर HelpfindSulakshnaNarula नाम का एक मिसिंग का फेसबुक पेज बनाया गया है. सुलक्षणा नरूला के बेटे डॉ. अनराग नरूला अपनी मां की तलाश में जगह-जगह मदद मांग रहे हैं. सुलक्षणा के लापता होने के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चाणक्यपुरी में एफआईआर
नंबर 0131/2018 दर्ज है.