खाने का सामान लाने से मना करने पर नाबालिग लड़के की चाकू घोंपकर हत्या

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में शराब का सेवन कर रहे एक व्यक्ति के लिए खाने का सामान लाने से मना करने पर 14 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में शराब का सेवन कर रहे एक व्यक्ति के लिए खाने का सामान लाने से मना करने पर 14 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Murder

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में शराब का सेवन कर रहे एक व्यक्ति के लिए खाने का सामान लाने से मना करने पर 14 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा के अनुसार, उन्हें बुधवार को सूचना मिली कि एक 14 वर्षीय लड़के को अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया. घायल लड़के को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे. मीणा ने कहा कि पूछताछ के दौरान, एक चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया गया, जिसने कहा कि लड़के पर मदनपुर खादर एक्सटेंशन निवासी शादाब नाम के व्यक्ति ने हमला किया था. घटना के बाद कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन में धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि शादाब को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच चल रही है. 

Advertisment

Source : Bhasha

death food Minor Boy
      
Advertisment