पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों ने लूटे स्नैक्स, पानी की बोतलें

रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रवासी कामगारों का यह एक समूह पंजाब के अमृतसर से बिहार के गया के लिए निकला था. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे हुई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
New Delhi Railway Station

बीच बचाव के लिए रेलवे पुलिस या अन्य अधिकारी मौजूद नहीं थे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों के बीच वितरण के लिए रखी स्नैक्स और पानी की बोतलों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों श्रमिकों ने लूट लिया. अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रवासी कामगारों का यह एक समूह पंजाब के अमृतसर से बिहार के गया के लिए निकला था. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे हुई. अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी कर्मचारियों द्वारा ट्रेन के यात्रियों के लिए रखे जा रहे स्नैक्स के चार डिब्बों को समूह ने लूट लिया. प्रवासियों ने चिप्स व बिस्कुट के कई पैकेटों और पानी की बोतलों को उठाया और मौके से तुरंत निकल गए. बीच बचाव के लिए रेलवे पुलिस या अन्य अधिकारी मौजूद नहीं थे. गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली स्टेशन से केवल प्रवासी श्रमिकों के लिए ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisment

भारतीय रेलवे ने एक मई से अब तक 2,570 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 32 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाया है. भारतीय रेलवे की ओर से आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई है. श्रमिक विशेष ट्रेनें मुख्यत: राज्यों के अनुरोध पर चलाई जा रही हैं. जो लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक भेजना चाहते हैं. रेलवे इन ट्रेनों को चलाने के कुल खर्च का 85 फीसद खर्च खुद वहन कर रही है शेष राशि राज्य दे रहे हैं. बता दें कि रेलवे की ओर से जारी आंकड़ों में कुल 2 हजार 570 ट्रेनों में से 505 रेलगाड़ियां अपने गंतव्य तक अभी नहीं पहुंची हैं. शेष 2,065 रेलगाडियों ने अपनी यात्राएं पूरी कर ली है. रेलवे के आंकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 1 हजार 246 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां पहुंची हैं. इसके बाद बिहार में 804 और झारंखड में 124 रेलगाड़ियां पहुंची हैं। वहीं गुजरात ने 759, महाराष्ट्र ने 483 और पंजाब ने 291 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से प्रवासी कामगारों को रवाना किया है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार पैदल, साइकिलों से अथवा अन्य साधनों से अपने घरों के लिए रवाना होने लगे थे. विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में अनेक प्रवासी कामगारों की मौत भी हुई थी. इसके बाद रेलवे ने एक मई से कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया.

Source : IANS

covid-19 delhi Corona Lockdown Snack Railway Station Water Bottle
      
Advertisment