गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक में फेरबदल किया है। साथ ही कई मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे
परेड सुबह 9.50 पर संसद भवन के पास विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग (आईटीओ) और नेताजी सुभाष मार्ग से होकर गुजरेगी और लाल किला पर समाप्त होगी।
ऐसे कौन से रास्ते हैं जिन्हें बंद किया गया है। किन रास्तों को बंद किया गया है इसकी जानकारी यहां दी जा रही है।
22 जनवरी की रात 11 बजे से ही रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड भी ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।
23 जनवरी की सुबह 7 बजे के से मदर टेरेसा मार्ग, अशोक रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग, टालसटॉय मार्ग, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, भगवान दास रोड, हुमायूं रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग (औरंगज़ेब रोड), कौटिल्य मार्ग और सरदार पटेल मार्ग बंद रहेंगे ।
23 जनवरी को इंडिया गेट के सी हेक्सगन को सुबह 9.15 से ही बंद कर दिया जाएगा। तिलक मार्ग पर भी सुबह 10 बजे से ट्रैफिक के लिये बंद रहेगा। इसके अलावा सराय काले खां आईएसबीटी और कश्मीरी गेट आईएसबीटी के बीच रिंग रोड सुबह 7.30 से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक बंद रहेगा।
इस तरह से मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन स्टेशन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।
रेसकोर्स और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन भी सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।
23 जनवरी को परेड खत्म होने तक बड़ी और छोटी गाड़ियों को दिल्ली के बॉर्डर से एंट्री नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा आज दिल्ली का एयर स्पेस भी 10:30 बजे से लेकर 12:15 बजे तक बंद रहेगा
आम पब्लिक को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में इन रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस तैनान रहेगी।
26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर भी इन्हीं रूट्स पर यातायात बंद रहेगा।