logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

मर्सिडीज में प्रेमिका को घुमाने निकले मैकेनिक ने ऑटो को रौंदा

अपने ग्राहक की मर्सिडीज कार में प्रमिका को घुमाने निकले एक मैकेनिक ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सराय काले खां के रेड लाइट पर एक ऑटो को टक्कर मार दी.

Updated on: 23 Sep 2020, 04:30 AM

नई दिल्ली:

अपने ग्राहक की मर्सिडीज कार में प्रमिका को घुमाने निकले एक मैकेनिक ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सराय काले खां के रेड लाइट पर एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पैदल चल रहे तीन यात्री घायल हो गए. मामला रविवार रात की है, जहां कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं तीनो पैदल यात्रियों के मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया. डीसीपी दक्षिण-पूर्व आर.पी मीना ने कहा, "घटनास्थल पर पूछताछ से पता चला कि एक बेकाबू मर्सिडीज कार रेड लाइट पर एक ऑटो को टक्कर मारती हुई रोड़ के दूसरी ओर फिसलते हुए चली गई, जिसमें पैदल चल रहे तीन यात्री चोटिल हो गए. घायलों की पहचान ब्रिजेश, महेंदर और सुरेश के रूप में हुई."

दो महिला मित्र के साथ कार में घूम रहा था

कार चालक आलम अपने दो महिला मित्र के साथ कार में घूम रहा था. पुलिस अधिकारी ने कहा, "कार चालक नशे की घुत में पाया गया, वहीं कार से कुछ बियर की बोतलें और खाने का सामान मिला." आलम कार को तेज रफ्तार में चला रहा था, जिससे कार सराय काले खान के रेड लाइट पर पहुंचते ही बेकाबू होकर पीछे से ऑटो में जा भिड़ी. तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों की बयानबाजी ने अब जोड़ पकड़ लिया है.