/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/22/building-40.jpg)
मकान मालिक कमला( Photo Credit : ANI)
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (MCD) की मुनिरका में 6 मंजिला झुकी हुई बिल्डिंग (Building) को ढाहने की पूरी तैयारी है. बिल्डिंग की मालिक कमला ने बताया कि इमारत में केवल एक छोटी सी दरार है, इसे ध्वस्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है. हमें सरकार से कोई मुआवजा नहीं मिला है. हमारे सभी सामान अभी भी इमारत के अंदर है. मकान गिराने के बाद हमलोग कहां जाएंगे. रोड पर रात गुजारने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने मनमानी तरीके से हमारी बिल्डिंग को ढाहने की कोशिश कर रही है. हमलोग परिवार समेत कहां रहेंगे.
South Delhi Municipal Corporation to demolish a 6-storey tilted building in Munirka. Kamla, an owner of the building says,"the building had only a minor crack,no need to demolish it.We haven't received any compensation from govt. All our belongings are still inside the building". pic.twitter.com/SKHbs4VDa9
— ANI (@ANI) February 22, 2020
यह भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अयोध्या पहुंचे, कारसेवकपुरम में मार्ग प्रमुखों की बैठक
आसपास के घरों को कराया खाली
बता दें कि मुनिरका इलाके में एक छह मंजिला इमारत के झुकने का मामला सामने आया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था. इसके अलावा पास के रास्तों को भी बंद किया गया था. दिल्ली पुलिस ने इस इलाके को सील कर दिया था. वहां रहने वाले लोगों का कहना था कि यह बिल्डिंग हिल रही थी. इस दौरान भूकंप जैसा महसूस हो रहा था, जिस कारण उन्हें बाहर आना पड़ा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के नानकपुरा स्कूल का दौरा करेंगी मेलानिया ट्रंप, हैप्पीनेस क्लास में होंगी शामिल
इलाके में काफी संख्या में रहते हैं लोग
मुनिरका इलाके में काफी छोटी-छोटी गलियां है. साथ ही यहां बड़ी घनी आबादी रहती है. इस इलाके में पास के जेएनयू के छात्रों के अलावा गुड़गांव और अन्य इलाकों में नौकरी करने वाले लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से एमसीडी इमारत गिराने की तैयारी में हैं. ताकि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे. लेकिन मकान मालिक का कहना है कि इमारत गिराने की कोई जरूरत नहीं है.