/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/07/sultanpuriwinner-13.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चार दिसंबर को हुए चुनाव के लिए 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आप पार्टी के उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने जीत हासिल की है और इस तरह एमसीडी को अपना पहला ट्रांसजेंडर पार्षद मिल गया. बॉबी (38) को सुल्तानपुरी ए (वार्ड 43) सीट से टिकट दिया गया था. वह अन्ना आंदोलन और बाद में पार्टी के गठन के बाद से आप से जुड़े हुए हैं. इससे पहले बॉबी ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निकाय चुनाव लड़ा था.
चुनाव प्रचार के दौरान आप उम्मीदवार ने केजरीवाल सरकार के काम को जनता तक ले जाने और पार्षद बनने पर भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में काम करने का वादा किया था. बॉबी हिंदू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष भी हैं. वह पिछले 15 सालों से इस संस्था से जुड़े हुए हैं.
जीत के बाद बॉबी किन्नर काफी खुश हैं तथा इसे जनता की जीत बताया. अपने बयान में कहा कि वह जनता के लिए काम करेगी और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us