logo-image

दिल्ली नगर निगम चुनाव: बीजेपी का बड़ा फैसला, मौजूदा पार्षदों को नहीं मिलेगा टिकट

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि वह मौजूदा पार्षदों को नगर निगम चुनावों में टिकट नहीं देगी।

Updated on: 14 Mar 2017, 06:52 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में जीत के लिए रणनीति तैयार कर ली है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि पार्टी मौजूदा पार्षदों को नगर निगम चुनावों में टिकट नहीं देगी। वहीं पार्षदों के बगावत की बात को मनोज तिवारी ने खारिज किया।

तिवारी ने कहा, 'नए चेहरों और जमीनी स्तर पर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओ को टिकट दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'परिवारवाद को भी परे रखेंगे। किसी पार्षद के किसी परिवार को टिकट नहीं मिलेगा।' उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी ने सामूहिक तौर पर लिया है।

अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी ने कहा, 'बीजेपी में पद के लिए कोई नहीं लड़ता। बीजेपी हमेशा नये लोगों को तवज्जो देती है।' 

और पढ़ें:  केजरीवाल ने EC को लिखा ख़त, MCD चुनाव EVM नहीं बैलेट पेपर से हो

दिल्ली की उत्तर, दक्षिण और पूर्व तीनों एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है। दिल्ली में पार्षदों की कुल संख्या 272 है बीजेपी के पार्षदों की संख्या 153 है। एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी पहली बार हाथ आजमा रही है। वहीं कांग्रेस एमसीडी विपक्ष में है।

और पढ़ें: केजरीवाल का वादा, MCD चुनाव जीतने पर दिल्ली को बना देंगे लंदन