/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/bjp-30.jpg)
MCD Elections 2022( Photo Credit : @ani)
दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संकल्प पत्र जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 12 सूत्रीय घोषणा पत्र में कई वादे किए गए हैं. सबसे पहला वादा किया गया कि दिल्ली नगर निगम की सभी सेवाओं को 100 दिनों के अंदर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन करा जाएगा. दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए पूरी तरह से कचरे का शत-प्रतिशत उपयोग ऊर्जा उत्पादन के लिए होगा. झुग्गिवासियों के लिए हर शख्स को मकान उपलब्ध कराया जाएगा. अब तक 17 हजार फ्लैट आवंटन को लेकर तैयार हैं.
केंद्रीय मंत्री ने पत्र को जारी करते कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एमसीडी को उसके सही बजट से वंचित किया है. वह सारे पैसा का उपयोग प्रचार व विज्ञापन में कर रही है. गौरतलब है कि भाजपा का दावा है कि यह घोषणा पत्र जनता के बीच मत लेकर तैयार किया गया है. इसके लिए फीडबैक भी लिए गए थे. संकल्प पत्र में ये वादे किए गए.
- नगर निगम की सेवाओं को ई-गवर्नेंस से जोड़ेंगे. मोबाइल पर सारी सेवाएं होंगी.
- दिल्ली को ग्रीन सिटी बनाएंगे. प्रदूषण को नियंत्रित करेंगे.
- केंद्र सरकार की मदद से पांच सालों में सात लाख गरीबों को दिल्ली में आवास प्रदान करेंगे.
- गृह निर्माण के नियमों को सरल बनाने की कोशिश करेंगे. सम्पति कर में छूट मिलेगी.
- सभी साप्ताहिक बाजार में नियमितीकरण करेंगे. उपेक्षित वर्ग सुविधाएं मिलेंगी.
- फैक्ट्री लाइसेंस को खत्म करेंगे. व्यापारियों को लाइसेंस फीस में छूट मिलेगी.
- झुग्गीवासियों को बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी.
- महिलाओं को स्वरोजगार के मौके मिलेंगे.
- युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. 2027 तक निगम के सभी 1616 स्कूलों को आधुनिक बनाया जाएगा. स्मार्ट स्कूल में तैयार किया जाएगा.
- निगम की स्वास्थ्य सुविधाए बेहतर होंगी.
- पार्किंग की सुविधा बेहरत होगी. आवारा पशुओं की समस्या का निवारण होगा.
- हजार स्थाई छठ घाट तैयार किए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau