दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 68 आदर्श पोलिंग बूथ और 68 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसी के साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव को सकुशल संपन्न बनाने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 60 ड्रोन द्वारा आसमान से भी निगरानी की जा रही है. आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श पोलिंग स्टेशन और एक पिंक पोलिंग स्टेशन बनाया. इस तरह 68 आदर्श बूथ और 68 पिंक बूथ पूरी दिल्ली में बनाए गए.
आदर्श बूथ और पिंक बूथों को गुब्बारों आदि से सजाया भी गया है. इसके अलावा एमसीडी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 40,000 पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया है. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन से निगरानी की गई.
वोटिंग से पहले पुलिस, अर्धसैनिक बलों और होमगार्ड के लिए रिहर्सल का आयोजन भी किया गया. एमसीडी चुनाव की वोटिंग को लेकर पुलिस के विशेष आयुक्त जोन-2 सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा कड़ी है और शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS