दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतगणना में आ रहे शुरुआती रुझान के बाद मनीष सिसोदिया और गोपाल राय सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 160 वार्डो पर आगे चल रही है। निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों के हवाले से बताया कि मतगणना में कांग्रेस 45 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 16 वार्डो में आगे है।
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को कहा कि वह निकाय चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। तिवारी ने मतगणना शुरू होने पर संवाददाताओं को बताया, 'मुझे यकीन है कि हम जीतेंगे। इसे लेकर कोई संदेह नहीं है।'
उन्होंने कहा कि भाजपा के एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली को स्वच्छ शहर बनाएगी और इसे हर तरह की बीमारियों से मुक्त करेगी।
MCD election results 2017 Live: मतगणना जारी, बंपर जीत की ओर बीजेपी, आप में बैठकों का दौर शुरू
दिल्ली नगर निगम के 272 में से 270 वार्डो पर मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। एमसीडी के लिए रविवार को हुए मतदान में लगभग 54 फीसदी वोट डाले गए थे।
दिल्ली के दो वार्डो में उम्मीदवारों के निधन की वजह से चुनाव नहीं कराए गए थे।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम दोनों में 104-104 सीटें जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 सीटें हैं।
इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद
आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau