एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल का आरोप, बीजेपी और कांग्रेस के लोग ट्रांसफॉर्मर से तेल चुरा रहे हैं

केजरीवाल ने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति की दिक्कत रविवार तक जारी रह सकती है। इसी दिन दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव होने हैं।

केजरीवाल ने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति की दिक्कत रविवार तक जारी रह सकती है। इसी दिन दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव होने हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल का आरोप, बीजेपी और कांग्रेस के लोग ट्रांसफॉर्मर से तेल चुरा रहे हैं

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी सरकार की छवि खराब करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में बिजली और पानी की आपूर्ति को बाधित कर रहे हैं।

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में बनाए रखने के लिए वोट देते हैं तो फिर लोग ही डेंगू और चिकनगुनिया के लिए जिम्मेदार होंगे, क्योंकि 'भाजपा दस सालों में मच्छर जनित बीमारियों से निजात नहीं दिला सकी और दिल्ली को साफ नहीं कर सकी।'

बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चुराने की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्रांसफॉर्मरों से तेल चुरा रहे हैं। कई जगहों पर पानी की आपूर्ति बाधित करने के लिए उन्होंने पाइप से वाल्व निकाल लिया। संगम विहार में उन्होंने सीमेंट डालकर सीवर को बंद कर दिया।'

केजरीवाल ने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति की दिक्कत रविवार तक जारी रह सकती है। इसी दिन दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017: VVPAT वाले ईवीएम से चुनाव कराए जाने की AAP की याचिका दिल्ली HC ने किया खारिज

केजरीवाल ने कहा, 'यदि आप अपने इलाके में इस तरह की समस्या का सामना करते हैं तो हमें बताइए हम समाधान करेंगे। लेकिन, सावधान रहिए और समझिए की यह भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की शरारत है।'

निजी बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 70 फीसदी ट्रांसफार्मरों से तेल चुराया गया है, इससे राजधानी के कई हिस्सों में बिजली गुल हुई।केजरीवाल ने एक साल में दिल्ली को साफ करने का वादा किया और लोगों से भाजपा और कांग्रेस को वोट नहीं देने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव: 'आप' का पंजाब, गोवा जैसा होगा हाल या 2015 विधानसभा चुनाव दोहराएगी

केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा दस साल में दिल्ली साफ नहीं कर सकी और न डेंगू से छुटकारा दिला सकी। इसलिए सावधानी से वोट करें नहीं तो यदि आपका बच्चा डेंगू या चिकनगुनिया से पीड़ित हुआ तो इसके लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। हमारे अस्पताल उनका इलाज करेंगे लेकिन बच्चे पीड़ित ही क्यों हो।'

केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश से कांग्रेस गायब हो रही इसलिए कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद मत करें। इसके अलावा भाजपा दस सालों में नगर निगम में रहने के बाद भी विफल रही है। भाजपा दिल्ली को साफ नहीं कर सकी और न ही मच्छर जनित डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को खत्म कर सकी।'

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर को भी नहीं दिया डिस्काउंट, बायोपिक के लिए वीडियो फुटेज पर मांगे पैसे

Source : IANS

BJP congress arvind kejriwal delhi MCD
      
Advertisment