पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मौजपुर वार्ड संख्या 40 के उपचुनाव नें आम आदमी पार्टी की रेशमा ने जीत दर्ज कराई है। कांग्रेस पार्टी ने दोबारा काउंटिग करने की मांग की है। इस सीट पर 14 मई को उपचुनाव हुआ था। इस उप चुनाव में 57.85 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार नसीमा की मौत के कारण यहां चुनाव रद्द किया गया था।
AAP candidate Reshma wins MCD bypoll from Maujpur seat
— ANI (@ANI_news) May 23, 2017
इस वार्ड में कुल मतदाता 45 हजार हैं। इनमें से 14519 पुरुष और 11513 महिलाओं ने वोटिंग की थी। इस सीट पर पिछले 10 सालों से बीजेपी के संजय जैन पार्षद थे।
इसे भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को AAP टूटने का डर, पार्षदों को दिलाई विश्वासघात न करने की शपथ
तीन नगर निगमों के अलावा 270 वार्डों में 23 अप्रैल को चुनाव हुए थे और परिणामों की घोषणा 26 अप्रैल को हुई थी। इसमें बीजेपी को 181, आप को 48, कांग्रेस को 30 और अन्य को 11 सीटों पर जीत मिली थी।
इसे भी पढ़ें:मोदी लहर में कांग्रेस की 92 और AAP की 38 सीटों पर जमानत जब्त
Source : News Nation Bureau