/newsnation/media/media_files/2024/11/28/u22iA7zXapNc4QxOZ3nZ.jpg)
File Photo
दिल्ली में एक एमबीए छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह एक रिश्तेदार की नसीहत है. रिश्तेदार ने उसे फोन में समय बिताने के बजाए पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी थी. ये सलाह छात्र को पसंद नहीं आई और उसने घर से दुपट्टे से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. 20 साल का ये छात्र दिल्ली के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ता था. घटना दिल्ली के विकास नगर इलाके की है.
अब पढ़ें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि हमें एक निजी अस्पताल से कॉल आया. कॉल पर बताया गया कि एक एमबीए छात्र को फांसी लगाने के बाद मृत हालत में लाय गया है. अधिकारी के अनुसार, रिश्तेदार द्वारा पढ़ाई पर फोकस करने की बात छात्र आहत हो गया था और उसने सुसाइड कर लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. परिवार को किसी भी प्रकार की साजिश की शंका नहीं है. जांच की प्रक्रिया जारी है.
लड़की ने खुद को लगाई आग
इसके अलावा, विकास नगर की ही 17 साल की एक लड़की ने भी आत्महत्या की कोशिश की. लड़की ने कथित तौर पर खुद पर टरपेंटाइन ऑयल डालकर आग लगा ली. लड़की झुलस गई. पुलिस ने बताया कि अब तक इस केस में भी किसी प्रकार की साजिश और बाहरी हस्तक्षेप का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता नौवीं क्लास की छात्रा थी और घटना वाले दिन वह तीसरी मंजिल पर अकेले सो रही थी.
पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह पीड़िता की बहन से उसे आग की लपटों में देखा और तुरंत अस्पताल लेकर गई. शुरुआती इलाज के बाद उसे एम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि, इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल किसी साजिश का शक नहीं है. पुलिस अब परिजनों, पड़ोसियों और स्कूल के टीचरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि परिवार के झगड़ों से वह लगातार परेशान थी. कुछ महीने पहले उसने अपना सिर भी मुंडवा लिया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us