पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में एक रेस्तरां में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग ने बाद में विकराल रूप ले लिया. इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग मुख्य तौर पर जंगल जाम्बोरे रेस्तरां में लगी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, उन्हें दोपहर 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली. आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया."
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इलाके में काफी धुआं फैला हुआ है. इससे आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा गया. अफसरों ने अग्निशमन कार्यों को सुविधाजनक बनाने को लेकर आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी की है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने आग की घटना का वीडियो भी साझा किया. इसमें इलाके की इमारत से धुएं का बड़ा गुबार देखा गया.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शंभू बॉर्डर को खोलने वाली याचिका, जानें शीर्ष कोर्ट ने क्या कुछ कहा
शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ!
आपको बता दें कि आग इतनी विकराल थी की पूरा रेस्तरां जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह से उठे धुएं के गुबार से पूरा क्षेत्र काला हो गया. इससे आसपास के दुकानदारों डर देखा गया है. दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता लगा रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ. अभी तक किसी तरह के हताहता के सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मामले को लेकर दमकल विभाग सतर्क है. किसी अन्य दुकान को नुकसान न पहुंचे, इसे लेकर एहतियात बरता जा रहा है.