मथुरा रिफाइनरी में भीषण धमाका, 10 कर्मी झुलसे, तीन की हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर

मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को देर शाम शटडाउन के बाद स्टार्टअप एक्टिविटी के दौरान अचानक धमाके के बाद आग लग गई. इस दौरान 10 कर्मचारियों के झुलसने की खबर है. 

मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को देर शाम शटडाउन के बाद स्टार्टअप एक्टिविटी के दौरान अचानक धमाके के बाद आग लग गई. इस दौरान 10 कर्मचारियों के झुलसने की खबर है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
explosive

explosive

मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार की देर शाम शटडाउन के बाद स्टार्टअप एक्टिविटी के दौरान अचानक धमाके के बाद आग लग गई. इस दौरान एक अफसर समेत 10 कर्मचारियों के झुलसने की खबर है.  इनमें में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनको दिल्ली अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया   गया है. वहीं आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर रिफाइनरी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

Advertisment

यह हादसा शाम करीब 7.30 बजे रिफाइनरी की एवी यूनिट में शटडाउन के बाद स्टार्टअप एक्टिविटी हो रही थी. इस दौरान वेल्डिंग को करते समय आग लग गई. इससे यहां आसपास काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. धमाके के शोर और चीख-पुकार से चारों ओर से लोग उस तरफ दौड़ पड़े.

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी की सुरक्षा को लेकर ढाल बनी भारतीय नौसेना, इन चुनौतियों का कर रही सामना

दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया

मौके पर आग विकराल होती जा रही थी. इस दौरान वहां मौजूद फायर टेंडरों के जरिए आग बुझाने  का प्रयास शुरू कर दिया गया. कुछ ही देर में सूचना पर दमकल भी पहुंच गईं. इससे आग पूरी तरह बुझाई जा सकी. वहीं झुलसे लोगों को एंबुलेंस के जरिए रिफाइनरी के अस्पताल और दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है. एवीयू (एटमॉस्फियरिक वैक्कम यूनिट) में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान आग लग गई. इसमें किसी के मरने की सूचना नहीं है. आठ कर्मचारी झुलसे जरूर हैं. इनमें से तीन को दिल्ली में आईओसी के अस्पताल भेजा गया है. घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल  रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है.

धमाके के साथ लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिफाइनरी में धमाके की तेज आवाज के बाद भीषण लपटें उठने लगीं.  ये बाहर हाइवे से भी देखी जा सकती थीं. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि बाहर की इमारतें भी हिल गईं. रिफाइनरी में हादसे के बाद लगी आग में एक अधिकारी, दो कर्मचारी और अन्य ठेका कर्मचारी झुलस गए हैं. इनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

newsnation mathura burnt Newsnationlatestnews massive explosion Critical condition critical
      
Advertisment