/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/15/arvindkejriwalmanojtiwari-74.jpg)
मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रही हिंसा में दिल्ली झुलस रही है. जामिया के छात्रों समेत प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की 3 बसों को फूंक दिया है. आग बुझाने के लिए जब दमकल की गाड़ियां मौके पर जा रही थीं तो प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया. दिल्ली में इस हिंसक प्रदर्शन के लिए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली में CAA पर प्रदर्शन, CM केजरीवाल बोले- किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार नहीं है
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है. भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं है. लोगों को उकसाना बंद करो. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी (AAP) के गद्दारों को सबक सिखाएगी. आप का पाप सामने आ रहा है.
•@ArvindKejriwal के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है
भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं। लोगों को उकसाना बंद करो।
दिल्ली की जनता AAP गद्दारों को सबक़ सिखाएगी
Aap का पाप सामने आ रहा है pic.twitter.com/HUARsjqItT— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 15, 2019
बता दें कि रिपोर्ट्स में देखा गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान हिंसक प्रदर्शन में मौजूद थे. वे लोगों को गाड़ी पर सवार होकर संबोधित कर रहे थे. इसके बाद विधायक अमानतुल्ला खान ने इस रिपोर्ट से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे इस प्रदर्शन में शामिल नहीं थे.
यह भी पढ़ेंःCAA Live: हिंसक प्रदर्शन में 3 बसों को फूंके, मेट्रो स्टेशन बंद, CM केजरीवाल बोले- हिंसा स्वीकार नहीं
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो जामिया इलाके में मौजूद थे और नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अमानतुल्लाह खान का कहना है कि वो जिस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे वो काफी शांतिपूर्वक हुआ. वहीं जहां हिंसा भड़की वो दूसरा प्रदर्शन था. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं थे.
अमानतुल्लाह खान ने अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि मैं एक साहिनबाग में सरिता विहार (कालिंदी कुंज) से नोएडा की ओर से रोड जाता है वहां प्रदर्शन हुआ. मैं वहां मौजूद था. जहां मैं मौजूद था, वहां कोई आगजनी नहीं हुई. यह आरोप सरासरा गलत है कि मेरे अगुवाई में बसों को जलाया गया है. जहां मैं मौजूद था वहां किसी प्रकार की कोई आगजनी नहीं हुई और न अफरातफरी हुई. ये कहना है कि मेरी अगुवाई में आगजनी हुई ये सरासरा गलत है. इस आरोप का मैं खंडन करता हूं. वहां पुलिस भी मौजूद थी. वहां सीसीटीवी भी लगे थे और मेरी रिकॉर्डिंग भी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो