पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से भेंट की और कई मुद्दों पर चर्चा की. राजपक्षे 2005 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री थे. राजपक्षे के साथ भेंटवार्ता के दौरान गांधी और सिंह के साथ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी थे. राजपक्षे पांच दिन की यात्रा पर शुक्रवार शाम यहां पहुंचे. यहां सरकारी कार्यक्रमों के बाद राजपक्षे वाराणसी, सारनाथ, बोध गया और तिरूपति की यात्रा करेंगे.
Source : Bhasha