logo-image

दिल्ली के कुछ अस्पतालों में कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बची है : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की हालात को लेकर दावा किया है कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है.

Updated on: 20 Apr 2021, 08:13 PM

highlights

  • 'कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है'
  • ' सीएम ऑक्सीजन की कमी को ‘‘आपातकाल’’ करार दिया था'
  • 'दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है'

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार गहराता जा रहा है. रोज-रोज नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में छह दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में अब जगह नहीं बच पा रही है. स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा जाएं और कोई भयावह त्रासदी का सामना करना पड़े, इससे पहले हमें कड़े कदम उठाने होंगे. वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की हालात को लेकर दावा किया है कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है.

वही, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के वर्तमान हालातों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए युद्द स्तर पर काम कर रहे हैं, केंद्र सरकार से भी बात कर रहे हैं. बड़े स्तर पर ऑक्सीजन बैड्स बढ़ाने का काम भी जारी है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की माँग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है. अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा.

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन स्टॉक की मौजूदा हालात के बारे में बताया है.

प्रमुख सरकारी अस्पताल में बाकी ऑक्सीजन स्टॉक
DDU हॉस्पिटल- 12 घन्टे
बुराड़ी हॉस्पिटल- 8 घन्टे
अंबेडकर हॉस्पिटल- 24 घन्टे
आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- 10-12 घन्टे
दीप चंद बंधु हॉस्पिटल- 8 घन्टे
संजय गांधी हॉस्पिटल- 12 घन्टे
LNJP हॉस्पिटल- 12 घन्टे
बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 8-10 घन्टे

प्रमुख प्राइवेट अस्पताल में बाकी ऑक्सीजन स्टॉक

बी एल कपूर- 8-10 घन्टे
बत्रा हॉस्पिटल- 8-9 घन्टे
वेंकटेश्वर हॉस्पिटल- 4 घन्टे
स्टीफेंस- 12-15 घन्टे
गंगाराम हॉस्पिटल- 16-18 घन्टे
होली फैमिली- 24 घन्टे
मैक्स पटपड़गंज- 8-10 घन्टे
बालाजी- 48 घन्टे
श्री अग्रसेन- 48 घन्टे
महाराजा अग्रसेन- 5 घन्टे