Akash Deep Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं बर्मिंघम टेस्ट के हीरो आकाश दीप, जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई
प्रशांत किशोर का दिलीप जायसवाल पर आरोप निराधार: धर्मशिला गुप्ता
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत पर योगराज सिंह ने शुभमन गिल के नेतृत्व की सराहना की
निशिकांत दुबे की टिप्पणी भाजपा की असली सोच को उजागर करती है: नाना पटोले
दिल्ली सीएम ने यूपी के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, यमुना में अवैध रेत खनन रोकने पर मांगी मदद
महाराष्ट्र को अनैतिक बनाने की राजनीति कर रही भाजपा : सचिन सावंत
मुंबई में डेटिंग ऐप से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 21 लोग गिरफ्तार
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण : पिछले 24 घंटे में 1.18 करोड़ फॉर्म एकत्र
पिछली आप सरकार के कारनामे अब भी आ रहे बाहर: वीरेंद्र सचदेवा

बीमार पत्नी से मिलने के लिए तिहाड़ जेल से घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, जानें कितनी देर रहेंगे साथ

सिसोदिया ने पांच दिनों के लिए अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति मांगी थी. सिसोदिया ने अपने आवेदन में कहा था कि उनकी पत्नी मल्टीपल स्केलोरसिस बीमारी से जूझ रही है.

सिसोदिया ने पांच दिनों के लिए अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति मांगी थी. सिसोदिया ने अपने आवेदन में कहा था कि उनकी पत्नी मल्टीपल स्केलोरसिस बीमारी से जूझ रही है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
manish

जेल से घर पहुंचे मनीष सिसोदिया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

दिल्ली में कथित शराब घोटाला नीति मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अपने घर पहुंचे. दिल्ली की एक कोर्ट ने सुरक्षा बलों की मौजूदगी में उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी. मनीष सिसोदिया पुलिस बलों की मौजूदगी में जेल वैन से मथुरा रोड स्थित अपने घर पहुंचे. सिसोदिया ने पांच दिनों के लिए अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति मांगी थी. सिसोदिया ने अपने आवेदन में कहा था कि उनकी पत्नी मल्टीपल स्केलोरसिस बीमारी से जूझ रही है. इसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने केवल सात घंटे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी. इस दौरान सिसोदिया ना तो मीडिया से बात करेंगे और ना किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होंगे.

Advertisment

कोर्ट से जून में पत्नी से मिलने की मांगी थी अनुमति
मनीष सिसोदिया ने इससे पहले जून में अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. हालांकि, पत्नी की अचानक से तबीयत खराब हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनसे मुलाकात नहीं हुई थी. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया पर 662 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. 

Source : News Nation Bureau

Manish Sisodia Ed Raid in Delhi Excise Policy Delhi Excise Case Delhi Deputy CM Manish Sisodia
      
Advertisment