'रिश्‍वत के पैसों से मनीष सिसोदिया शाहीनबाग में बिरयानी पहुंचाते हैं', OSD की गिरफ्तारी पर बोले परवेश वर्मा

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा, 'OSD तो नाम का होता है. जो उसके मालिक हैं, जो हमारे डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया जी हैं, ये सारे पैसे उन्‍हीं के जेब में जाता है और वो उन्‍हीं पैसे से शाहीनबाग में बिरयानी पहुंचाते हैं.'

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा, 'OSD तो नाम का होता है. जो उसके मालिक हैं, जो हमारे डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया जी हैं, ये सारे पैसे उन्‍हीं के जेब में जाता है और वो उन्‍हीं पैसे से शाहीनबाग में बिरयानी पहुंचाते हैं.'

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
'रिश्‍वत के पैसों से मनीष सिसोदिया शाहीनबाग में बिरयानी पहुंचाते हैं', OSD की गिरफ्तारी पर बोले परवेश वर्मा

'रिश्‍वत के पैसों से मनीष सिसोदिया शाहीनबाग में बिरयानी पहुंचाते हैं'( Photo Credit : File Photo)

दिल्‍ली में मतदान से ठीक एक दिन पहले उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'OSD तो नाम का होता है. जो उसके मालिक हैं, जो हमारे डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया जी हैं, ये सारे पैसे उन्‍हीं के जेब में जाता है और वो उन्‍हीं पैसे से शाहीनबाग में बिरयानी पहुंचाते हैं.'

Advertisment

OSD गोपाल कृष्ण माधव की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कोई ओएसडी बिना पॉलिटीकल बॉस की जानकारी के रिश्वत नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा में कांग्रेस सांसद का मोदी सरकार के मंत्री पर हमला, संसदीय गरिमा तार-तार

जांच में पता चला है कि गोपाल कृष्ण माधव ने जीएसटी के एक मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. पूरा मामला 10 लाख रुपये में तय हुआ था. देर रात माधव को रिश्वत के दो लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई की टीम गोपाल कृष्ण को गिरफ्तार पर सीबीआई मुख्यालय ले गई. यहां उससे पूछताछ की जा रही है. दोपहर बाद गोपाल कृष्ण को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां सीबीआई उसकी रिमांड की मांग करेगी.

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली में चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया का OSD रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.'

Source : News Nation Bureau

Manish Sisodia bribe Delhi election Delhi assembly Election Parvesh Verma OSD Gopal Krishna Madhav
      
Advertisment