logo-image

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

Updated on: 12 Mar 2024, 04:30 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक बढ़ा दी है. इससे पहले 2 मार्च को हुई पिछली सुनवाई में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी थी. बता दें कि इससे पहले पिछली सुनवाई में ईडी ने यह कहा था कि जब तक सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तब तक सिसोदिया की रेग्यूलर जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.  मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.