JNU: हॉस्टल में मिला मणिपुर के छात्र का शव

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एक छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया। मृत छात्र की पहचान जेआर फिलेमॉन के रुप में हुई है।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एक छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया। मृत छात्र की पहचान जेआर फिलेमॉन के रुप में हुई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
JNU: हॉस्टल में मिला मणिपुर के छात्र का शव

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एक छात्र को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया। मृत छात्र की पहचान जेआर फिलेमॉन के रुप में हुई है।

Advertisment

फ़िलेमोन मणिपुर के सेनापति ज़िले के रहने वाला था और जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में रहता था। उसका शव कमरा नंबर 171 से पाया गया है।

पुलिस के मुताबिक जेआर फिलेमॉन पश्चिम एशिया विषय पर पीएचडी कर रहा था और उसने ख़ुद को पिछले तीन दिन से घर में बंद कर रखा था। उसके कमरे से बदबू आने पर अन्य छात्रों ने अपने साथियों और सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। जब उन्होंने दरवाज़ा खोला तो फिलेमॉन की लाश मिली।

छात्र की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है । पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Source : Neews State bureau

delhi J R Philemon JNU Manipur
Advertisment