IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अधिकारियों के उड़े होश

देर रात घटना की पुष्टि करते हुए आईजीआई हवाईअड्डे के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया, 'रात करीब साढ़े आठ बजे हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर बम रखे होने की सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी

देर रात घटना की पुष्टि करते हुए आईजीआई हवाईअड्डे के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया, 'रात करीब साढ़े आठ बजे हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर बम रखे होने की सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अधिकारियों के उड़े होश

स्वंत्रता दिवस से महज तीन दिन पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बम से उड़ा देने की धमकी ने सोमवार रात खुफिया एजेंसियों और पुलिस के होश उड़ा दिए. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सूचना देने वाले शख्स को दबोच लिया. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर संदिग्ध ने इस बात से ही इंकार कर दिया कि उसने हवाईअड्डे को बम से उड़ा देने जैसी कोई सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

Advertisment

यह भी पढें: Video: बर्थडे बॉय ने हवाई फायर करते हुए बनाया Tik-Tok वीडियो, वायरल होने पर पहुंचा सलाखों के पीछे

देर रात घटना की पुष्टि करते हुए आईजीआई हवाईअड्डे के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया, 'रात करीब साढ़े आठ बजे हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर बम रखे होने की सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी. सूचना देने वाले ने बताया था कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर बम रख दिया गया है. अगर बम को फटने से रोक सकते हो तो रोककर दिखाओ.'

यह भी पढें:Independence day 2019: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट

सूचना के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीटीएसी (बम थ्रेट असिस्मेंट कमेटी) मौके पर पहुंच गई. बीटीसी में मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली पुलिस, हवाईअड्डा प्राधिकरण, खुफिया विभाग और अग्निशमन दल के अधिकारियों ने हवाईअड्डे का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन बीटीएसी कोकहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद भी देर रात तक बीटीएसी टीम टी-3 और टी-2 (टर्मिनल) पर ही मौजूद थी।

IGI Airport Delhi Crime Delhi IGI Airport Independence Day 2019 delhi bomb blast
Advertisment