logo-image

दिल्ली में मेट्रो रेल के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

एक युवक ने शुक्रवार दोपहर को दिल्ली मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Updated on: 17 Aug 2019, 02:21 PM

नई दिल्ली:

एक युवक ने शुक्रवार दोपहर को दिल्ली मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. युवक का नाम राहुल है. फिलहाल पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं की है. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि शुक्रवार की दोपहर में दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवक के मेट्रो रेल के सामने कूदने की सूचना मिली.

ये भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन पर मिला एक संदिग्ध बैग, सुरक्षाकर्मियों ने खोलकर देखा तो...

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां उन्हें रेल पटरी पर युवक की लाश मिली. यह घटना टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर हुई है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, राहुल दिल्ली के गोपाल नगर (नजफगढ़) इलाके का रहने वाला था. शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया है.