New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/23/armyfraud-59.jpg)
Fraud Case( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
खुद को कथित तौर पर सेना का मेजर बताने और सैनिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गुरुवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के परतापुर गांव निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि कुमार ने पिछले दो वर्षों में 10 से अधिक सैन्यकर्मियों को ठगा है.
Advertisment
उन्होंने बताया कि उसने खुद 2001 से 2013 तक सेना में सेवा दी थी. अपनी सेवा अवधि के दौरान, उसने जोधपुर में फर्स्ट मीडियम रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी में सेवा दी थी.
पुलिस ने बताया कि अपनी 'बुरी आदतों' के कारण, वह सेना पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए छुप गया था और उसकी सेना इकाई ने उसे 'भगोड़ा' घोषित किया था.