दिल्ली के वाणिज्यिक केंद्र नेहरू प्लेस में एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी भीषण आग से तीस लोगों को बचा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आग विशाल टॉवर में एक एलपीजी (द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस) विक्रेता के कार्यालय में दोपहर के आसपास लगी और पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया.
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'बिना किसी बड़े नुकसान के आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इमारत में फंसे कर्मचारियों को बचाने के लिए हमें काफी समय लगा और कड़ी मेहनत करनी पड़ी.'
अधिकारी ने कहा कि विभिन्न मंजिलों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए 24 दमकल गाड़ियां तैनात की गई थीं. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है.
Source : IANS