Mahila Samridhi Yojana : दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं को 2500 रुपए की आर्थिक मदद मिलने का बेसब्री से इंतजार है. दिल्ली कैबिनेट ने 8 मार्च को इस योजना को मंजूरी भी दे दी है. ऐसे में महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं के पास 2500 रुपए पाने का सुनहरा मौका है. लेकिन इस बीच दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने इस योजना के लिए 7 नई शर्तें लगा दी हैं, जिनको पूरा किए बिना आपको इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. अगर आप भी दिल्ली की महिला हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो एक बार इन शर्तों पर गौर कर लें.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसानों को कब मिलेगा 20वीं किस्त का लाभ, क्या है नया अपडेट?
महिला समृद्धि योजना को लेकर नई गाइडलाइन
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार जल्द ही महिला समृद्धि योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर सकती है, जिसमें महिलाओं के लिए पात्रता की 7 शर्तों का जिक्र किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला समृद्धि योजना की निगरानी में जिला स्तर से लेकर खुद सीएम ऑफिस एक्टिव रहेगा. दिल्ली सरकार ने यह योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करना और उनक सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपए ट्रांसफर करेगी.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
इन शर्तों के पूरा करना जरूरी-
- एक फैमिली से केवल एक महिला को ही मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ
- अगर एक बीपीएल कार्ड पर चार महिलाओं के नाम दर्ज हैं, तो उम्र के हिसाब से सबसे बुजुर्ग महिला को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
- अगर किसी महिला के तीन से ज्यादा बच्चे हैं तो उसको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
- अगर किसी महिला के कुल तीन बच्चे हैं और तीनों वैक्सीनेटेड हैं तो उसको भी महिला समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- महिला के पास बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य है.
- आवेदन महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- महिला का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.