Advertisment

जामा मस्जिद इलाके में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिए गुलाब के फूल

स्थानीय लोगों ने पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा और अतिरिक्त डीसीपी को गुलाब के फूल दिए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
जामा मस्जिद इलाके में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिए गुलाब के फूल

जामा मस्जिद इलाके में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिए गुलाब के फूल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को पुलिस के साथ सहयोग और शांति का अपना संदेश व्यक्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट किए. एक दिन पहले जंतर मंतर पर भी प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को गुलाब के फूल दिए थे. उनका कहना था कि पुलिस जितनी मर्जी उन पर लाठी चार्ज कर सकती है लेकिन उनका संदेश है 'नफरत के बदले प्यार.

यह भी पढ़ेंः दिल्‍ली में जामा मस्‍जिद के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन, चावड़ी बाजार व लाल किला सहित तीन मेट्रो स्‍टेशन बंद

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कहा कि वे इलाके में शांति चाहते हैं और वे पुलिस के साथ सहयोग करेंगे. उन्होंने पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा और अतिरिक्त डीसीपी को गुलाब के फूल दिए. रंधावा ने पत्रकारों से कहा, 'जामा मस्जिद में लोग हमारे साथ हैं और शांति चाहते हैं. हमलोग भी यही सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.' 

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में भीम आर्मी ने जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च का आह्वान किया था, जिसके लिए पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. भीम आर्मी ने अपने प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन मार्च निकाला. हाथों में तिरंगा पकड़े प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की. भीम आर्मी को सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक प्रदर्शन मार्च निकालने की अनुमति नहीं मिली थी.

दिल्ली स्थित जामा मस्जिद पर शुक्रवार की नमाज के बाद भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है. भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया और मांग की कि सिर्फ मूल संविधान को ही लागू किया जाए. इस दौरान लोगों के हाथों में संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के पोस्टर और तख्तियां थीं. लोगों ने प्रदर्शन के दौरान 'जय भीम' के नारे लगाए.

यह भी पढ़ेंः CAA Protest: क्या दंगाईयों की संपत्ति जब्त कर सकती है सरकार, जानें कानून

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया. संविधान की प्रति, बाबा साहेब आंबेडकर के पोस्टर और परमवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित अब्दुल हमीद की तस्वीरों के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्र्दशनकारियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को वापस लिए जाने की मांग की. कई स्थानों पर निषेधाज्ञा के बावजूद भीड़ इकट्ठा हुई और प्रदर्शन किया. यहां तक कि कुछ महिला प्रदर्शनकारियों को भी प्रदर्शन में देखा गया। हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए प्र्दशनकारियों ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.

Source : भाषा

Advertisment
Advertisment
Advertisment