logo-image

कपिल मिश्रा का खुलासा- केजरीवाल ने सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लिए; सिसोदिया ने आरोप खारिज़ किया

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद AAP नेता कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया।

Updated on: 07 May 2017, 01:27 PM

highlights

  • कपिल मिश्रा आज 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेेंस कर टैंकर घोटाले के बारे में खुलासा करेंगे
  •  कुमार विश्वास केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पर पंहुचे

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा ने राजघाट पर आज एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सतेंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिये हैं।

उन्होंने बताया कि परसों मैंने केजरीवाल को सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेते देखा। सत्येंद्र जैन ने अरविन्द केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई।
कपिल मिश्रा ने सवाल पूछा, अरविन्द केजरीवाल ने कैश क्यों लिया, क्या जरूरत पड़ गई उन्हें?

राजघाट पहुंचने से पहले कपिल मिश्रा ने रविवार सुबह एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की और टैंकर घोटाले से जुड़ी सभी जानकारी उनको दी। बाद में कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकांउट पर भी ये बात बताई।

इसके साथ ही मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने उन्हें गलत पैसा लेते देखा, चुप रहना असंभव था।'

हालांकि मिश्रा ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने किसे गलत तरीके से कैश लेते देखा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी लिखा कि अब प्राण भी जाए तो जाए।

कपिल मिश्रा सुबह 10:30 बजे एलजी से मुलाकात की और टैंकर घोटाले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Live Updates 

# कपिल मिश्रा के केजरीवाल पर आरोप बेबुनियाद, कोई स्वीकार नहीं करेगा- मनीष सिसोदिया

# जो आरोप कपिल मिश्रा ने लगाए वो इतने ऊल-जुलूल हैं, आरोप जवाब देने लायक भी नहीं- मनीष सिसोदिया

#जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, मेरी एक एक बात सच साबित हो जाएगी। चंद दिनों का इंतजार साँच को आंच नहीं

 

परसो देखा और कल सुबह खुल कर आवाज उठाई। एक दिन का भी इंतज़ार असंभव था।

ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को छिपाया गया- कपिल मिश्रा

# कपिल मिश्रा का सवाल, अरविन्द केजरीवाल ने कैश क्यों लिया, क्या जरूरत पड़ गई उन्हें?

# सत्येंद्र जैन ने अरविन्द केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई- कपिल मिश्रा

# सतेंद्र जैन ने केजरीवाल के घर पर उनको दो करोड़ रुपये दिए- कपिल मिश्रा

परसों मैंने केजरीवाल को सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेते देखा- कपिल मिश्रा

ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को छिपाया गया- कपिल मिश्रा

मेरी आत्मा ने कहा कि जो भी जानकारी है वो अरविंद जी को बतायी जाए- कपिल मिश्रा

टैंकर घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो से मिलने पर टाइम मांगने पर मुझे हटाया गया- कपिल मिश्रा

# हम ये पार्टी कभी नहीं छोड़ेंगे, मैं राजघाट पर पार्टी के अन्दर सफाई करने की शुरुआत करने आया हूं। -कपिल मिश्रा

यह मेरी पार्टी है। हमने लाठी डंडे खाएं हैं, तब यह पार्टी बनी है। मैं पार्टी छोड़ कर कभी नहीं जाऊंगा-कपिल मिश्रा

# राजघाट से बोले कपिल मिश्रा- आम आदमी पार्टी मेरी है

राजघाट पहुंचकर कपिल मिश्रा ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। इसके बाद करेंगे खुलासा।

# वॉटर टैंकर घोटाले में थोड़ी देर में बड़ा खुलासा करेंगे AAP नेता कपिल मिश्रा, LG से मिलने के बाद पत्नी के साथ राजघाट पहुंचे।

# कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर टैंकर घोटाले के मामले की जानकारी एल जी को दी

# अरविंद केजरीवाल के घर कई आप नेता मौजूद, अहम बैठक जारी

# मनीष सिसौदिया भी केजरीवाल के आवास पहुंचे

# विक्ट्री साइन बना कर घर से निकले कपिल मिश्रा, कहा- साढ़े ग्यारह का इंतजार कीजिए।

# LG से मिलने पहुंचे कपिल मिश्रा

# बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर कपिल मिश्रा बोले- मुझे आप से कोई नहीं निकाल सकता

 # आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे

# कपिल मिश्रा 10. 30 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे

क्या है मामला

शनिवार देर रात ​दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र कहे जाने वाले कपिल मिश्रा से पर्यटन और जल संसाधन समेत सभी मंत्रालय छीन कर उनकी पार्टी कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई। 

पद से हटाए जाने के  कपिल ने ट्वीट कर लिखा, 'जो बातें अरविंद केजरीवाल जी को बताई थी, कल सुबह वह देश को बताऊंगा।' कपिल मिश्रा आज 11:30 बजे राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पद से हटाए जाने के कुछ देर बाद ही कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं इकलौता मंत्री हूं, जिस पर भ्रष्‍टाचार का कोई आरोप नहीं है। मेरे खिलाफ कोई सीबीआई जांच नहीं हुई। किसी बेटी रिश्तेदार को पद नही दिया। पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित का भ्रष्‍टाचार खोला।' 

 कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्विट कर कहा, 'मैंने आज दिन में ही अरविंद केजरीवाल जी को भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य दिए। कल खुलासा होगा।' उन्होंने कहा, 'यह मेरी पार्टी है। 2004 से आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। कहीं नहीं जाएंगे। यहीं रहकर सफाई करेंगे। झाड़ू चलाएंगे। कूड़ा हटाएंगे।'

सूत्रों के मुताबिक कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एमके मीणा को पत्र लिखा था और कार्रवाई की मांग की थी। कहा जा रहा है कि कपिल मिश्रा रविवार को केजरीवाल के इन करीबियों के नामों का खुलासा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कुमार विश्वास के वीडियो से कपिल मिश्रा की केजरीवाल कैबिनेट से छुट्टी तक, 10 प्वाइंट्स में जानें क्या-क्या हुआ

बता दें कि शनिवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कुमार विश्वास के करीबी जल मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी कर दी। उन पर सरकार ने दिल्ली में जल प्रबंधन ठीक नहीं करने का आरोप लगाया है।

क्या है टैंकर घोटाला

शीला दीक्षित सरकार पर 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले का आऱोप है। 2012-13 में जल बोर्ड ने 3 कंपनियों को 385 टैंकर का ठेका दिया था। इस मामले में आरोप है कि जो काम 200 करोड़ में हो सकता था उसके लिए शीला सरकार ने 600 करोड़ रुपये का ठेका दिया था।

इसे भी पढ़ें: AAP में घमासान: अमानतुल्ला का कद बढ़ाये जाने के बाद कुमार विश्वास का ट्वीट, कहा - तू दोस्त है तो फिर ख़ंजर क्यूं है हाथों में

आरोपों के मुताबिक मार्च 2010 से दिसंबर 2011 के दौरान जल बोर्ड ने किराए के टैंकर के लिए 5 बार टेंडर आमंत्रित किया। चार बार प्रक्रिया को अंतिम दौर में रद्द कर दिया गया। आखिर में दिसंबर 2011 में तीन कंपनियों को 385 टैंकर सप्लाई करने का ठेका दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा की क्या है केमेस्ट्री और अब क्या है विवाद, पूरी कहानी यहां पढ़िए

हालांकि इन पौने दो साल में ठेका तीन गुना बढ़ गया। 385 टैंकरों में तीन हजार लीटर क्षमता के 130 टैंकर और नौ हजार लीटर के 255 टैंकरों को सप्लाई करने का ठेका तीन कंपनियों को दस साल के लिए दे दिया गया।