logo-image

कपिल मिश्रा पहुंचे CBI दफ़्तर, केजरीवाल के ख़िलाफ़ मोहल्‍ला क्‍लीनिक से जुड़े मामलों में करेंगे खुलासा

डॉक्टर्स की सलाह के बाद मिश्रा ने सोमवार को अपना अनशन ख़त्म कर दिया।

Updated on: 16 May 2017, 01:20 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मोहल्‍ला क्‍लीनिक में हुए घोटालों से जुड़ी नयी जानकारी लेकर मंगलवार को सीबीआई दफ़्तर जाने वाले हैं।

बता दें कि कपिल मिश्रा 10 मई से सीएम अरविंद केजरीवाल पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। हालांकि ख़राब तबीयत और डॉक्टर्स की सलाह के बाद मिश्रा ने सोमवार को अपना अनशन ख़त्म कर दिया।

मंगलवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कपिल मिश्रा ने मोहल्ला क्लिनिक की पोल खोलने का दावा किया।

घर जाने से पहले कपिल ने कहा, 'मैं मंगलवार 11 बजे सीबीआई दफ्तर जाऊंगा। वहां पर एफआईआर दर्ज कराऊंगा। इसके बाद फिर सीबीडीटी जाऊंगा। यहां पर मोहल्ला क्लिनिक की पोल खोलूंगा।'

इसे भी पढ़ें: कपिल मिश्रा का आरोप, नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद कर रही थी AAP, केजरीवाल के करीबी नेताओं की कंपनियों से हुआ पूरा खेल

गौरतलब है कि 14 मई को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हवाला, नकली कंपनी के जरिए कालेधन को सफेद करने, चंदे की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाने जैसे आरोपों लगाये थे। इस दौरान कपिल बेहोश हो गए थे। जिसके चलते हुए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मिश्रा मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल पिछले दो वर्षो में अपने पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक के विदेशी दौरों के खर्च का स्रोत उजागर करें।

कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार से हटाए जाने के एक दिन बाद सात मई को केजरीवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। 

अरविन्द केजरीवाल पर रपिल मिश्रा के आरोप

  • पिछले दिनों कपिल मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री के घर पर केजरीवाल को मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लेते देखा था।
  • कपिल मिश्रा ने 400 करोड़ रुपए के पानी टैंकर घोटाले में अरविंद केजरीवाल के शामिल होने का आरोप लगाया है।
  • शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार के वक्त हुए घोटाले की जांच में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जान-बूझ कर देरी कर रहे हैं।
  • आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने पार्टी के चंदे की ग़लत जानकारी दाखिल की।
  • अरविंद केजरीवाल ने पैसों की कमी न होने के बावजूद लोगों से दस-दस रुपए का चंदा मांगकर देश की जनता को धोखा दिया।
  • लोगों से 45 करोड़ की रकम आई और वेबसाइट पर केवल 19 करोड़ दिखाए गए, 25 करोड़ की सच्चाई कार्यकर्ताओं से छुपाई गई।

मिश्रा को आठ मई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें