logo-image

शाहीन बाग में ऐसा ही रहा माहौल तो नहीं हो पाएगी बातचीत - वार्ताकार

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बुधवार को वार्ता विफल होने के बाद गुरूवार को फिर वार्ताकार पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे.

Updated on: 20 Feb 2020, 05:16 PM

नई दिल्ली:

शाहीन बाग (shaheen bagh) के प्रदर्शनकारियों से बुधवार को वार्ता विफल होने के बाद गुरूवार को फिर वार्ताकार पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने काफी प्रयास किया लेकिन वार्ता विफल रही. प्रदर्शनकारी बातचीत के लिए तैयार नहीं हुए. इस पर वार्ताकारों ने नाराजगी भी जाहिर की. वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह अब महिलाओं के ग्रुप से बातचीत करेंगी. इस तरह भीड़ में वार्ता करना संभव नहीं है.  

 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

कल बहनें ऐसी जगह ढूंढें जहां बात हो सके, यही बात करने के लिए 10-10 महिलाएं आये और बात करें बाकी महिलाये बाहर रहेंगी- साधना

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

कल और आज हमने कोशिश की कि यहां शांति बनी रहे लेकिन ऐसा नही हो रहा है. कल हम यहां नही आएंगे- साधना


 

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

हमने शांति की कोशिश की लेकिन हमारे साथ सही बर्ताव नहीं हो रहा है- साधना

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

प्रदर्शनकारियों से नाराज हुई वार्ताकार साधना रामचंद्रन

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

प्रदर्शन से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए- साधना 

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

हम हल निकालने की कोशिश करना चाहते हैं ः साधना

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

चाहते हैं शाहीन बाग प्रदर्शन मिसाल बने- साधना

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

बात नहीं बनी तो मामला फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगा- साधना

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

मीडिया के सामने बात नहीं करेंगे ः साधना रामचंद्रन

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान न हो सकेः साधना

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

चाहते हैं रास्ता भी खुले और प्रदर्शन भी चलता रहेः साधना रामचंद्रन

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

जब तक सुप्रीम कोर्ट है सुनवाई कोई नहीं रोक सकता हैः संजय हेगड़े

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

शाहीन बाग को मिसाल पेश करनी चाहिए, शांतिपूर्ण तरीके से मामले का समाधान निकलना चाहिएः संजय हेगड़े

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

बात नहीं बनी तो मामला फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगा- संजय हेगड़े

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंच गए हैं. इस दौरान संजय हेगड़े ने कहा कि मीडिया की मौजूदगी में बातचीत नहीं करेंगे.