Red Fort Car Blast: ब्लास्ट साइट से मिला जिंदा बुलेट, जांच में जुटीं एनआईए और एनएसजी की टीमें

देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयावह धमाके से दहल उठी. लाल किले के पास एक चलती कार में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए.

देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयावह धमाके से दहल उठी. लाल किले के पास एक चलती कार में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
red fort car blast

दिल्ली कार ब्लास्ट Photograph: (ANI/X)

देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयावह धमाके से दहल उठी. लाल किले के पास एक चलती कार में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए. धमाके की ताकत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. मौके पर लाशों और घायल लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई, और इलाका पूरी तरह से अफरातफरी में बदल गया.

Advertisment

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने क्या कहा? 

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि यह धमाका लाल किले के ट्रैफिक सिग्नल के पास एक धीमी गति से चल रही कार में हुआ, जिसमें सवारियां भी मौजूद थीं. घटना के तुरंत बाद एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी.

घटना स्थल पर मिली बुलेट

घटनास्थल से एक जिंदा गोली (live bullet) भी बरामद की गई है, जिससे जांच एजेंसियों के संदेह और गहरे हो गए हैं. माना जा रहा है कि यह विस्फोट सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध आतंकी हमला भी हो सकता है.

फायर डिपार्टमेंट डिप्टी चीफ ने क्या कहा? 

फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ ए.के. मलिक ने बताया कि, “हमें सूचना मिलते ही सात यूनिट मौके पर भेजी गईं और शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.” हालांकि, तब तक कई वाहन जल चुके थे और आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा.

धमाके के बाद सुरक्षाबल तैनात

लाल किला पुरानी दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, जहां रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं. इस वजह से धमाके के बाद तुरंत बड़ी संख्या में पुलिस, दमकल और सुरक्षाबल इलाके में तैनात कर दिए गए.

पीएम मोदी ने ली रिपोर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क कर हालात की रिपोर्ट ली. वहीं अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और खुफिया एजेंसी प्रमुख तपन डेका से भी बात की और जांच को तेज करने के निर्देश दिए.

इस धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मुंबई, जयपुर और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. फिलहाल जांच टीमें हर एंगल से विस्फोट की वजहों की पड़ताल कर रही हैं और पूरा देश अब इस दर्दनाक हादसे के जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- लाल किले के पास कार में धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी, कई मौत

Delhi NCR News in Hindi Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News delhi bomb blast Red Fort Car Blast
Advertisment