नए साल 2021 की सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी, जानें किस-किस दिन रहेगा अवकाश

इस साल को खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. लोग अभी से नए साल का इंतजार करने लगे हैं. 2020 अब समापन की कगार पर है, वहीं 2021 अब कुछ ही दिनों बाद दस्तक देगा.

इस साल को खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. लोग अभी से नए साल का इंतजार करने लगे हैं. 2020 अब समापन की कगार पर है, वहीं 2021 अब कुछ ही दिनों बाद दस्तक देगा.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
india gate

india gate( Photo Credit : फाइल फोटो)

इस साल को खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. लोग अभी से नए साल का इंतजार करने लगे हैं. 2020 अब समापन की कगार पर है, वहीं 2021 अब कुछ ही दिनों बाद दस्तक देगा. ऐसे में लोगों के जहन में यह बात चल रही है कि नए साल में कितनी छुट्टियां होंगी. लोगों ने नए साल की छुट्टियों की लिस्ट देखनी भी शुरू कर दी होगी. अगर आप दिल्लीवासी हैं तो दिल्ली सरकार के दफ्तर में कामकाज के सिलसिले में जाते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दिल्ली में नए साल 2021 के लिए सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी हो चुकी है.

Advertisment

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने साल 2021 के लिए छुट्टियों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में दिल्ली सरकार के दफ्तर अगले साल यानी 2021 में 18 छुट्टियों के अलावा दो वैकल्पिक छुट्टियां रहेंगी. ये है पूरी लिस्ट

1. गणतंत्र दिवस - 26 जनवरी
2. होली - 29 मार्च
3. गुड फ्राइडे - 2 अप्रैल
4. राम नवमी - 21 अप्रैल
5. महावीर जयंती - 25 अप्रैल
6. ईद-उल-फितर - 14 मई
7. बुद्ध पूर्णिमा - 26 मई
8. ईद-उल जुहा (बकरीद) - 21 जुलाई
9. स्वातंत्रता दिवस - 15 अगस्त
10. मुहर्रम - 19 अगस्त
11. जन्माष्टमी - 30 अगस्त
12. महात्मा गांधी जन्म दिवस - 2 अक्टूबर
13. दशहर - 15 अक्टूबर
14. ईज-ए-मिलाद - 19 अक्टूबर
15. महर्षि बाल्मीकि जन्मदिवस - 20 अक्टूबर
16. दिवाली - 4 नवंबर
17. गुरु नानक जन्मदिवस - 19 नवंबर
18. क्रिसमस - 25 दिसंबर

Source : News Nation Bureau

Holiday happy new year Happy new year 2021 Government leave sarkari chhutti
      
Advertisment