/newsnation/media/media_files/2025/11/10/red-fort-car-blast-2025-11-10-19-14-47.jpg)
लाल किले पास कार में ब्लास्ट Photograph: (X)
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में मरने वाले और घायलों की पूरी सूची सामने आ चुकी है. सोमवार राजधानी में शाम छह बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ. इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी. इस दौरान बाजार लोगों से खचाखच भरा था. धमाके बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लोग सुरक्षित जगहों पर भागने लगे. पुलिस के अनुसार अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. यहां पर उन्होंने अधिकारियों से हालात की रिपोर्ट ली.
गृह मंत्री अमित शाह घायलों से मिले
घायलों को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में एड​मिट कराया गया है. गृह मंत्री अमित शाह खुद अस्पताल पहुंचे. यहां पर घायलों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना. गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को जानकारी दी कि लालकिला मेट्रो स्टेशन के करीब आई-20 कार में यह धमाका हुआ. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/11/list3-2025-11-11-09-09-56.jpg)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/11/list4-2025-11-11-09-11-07.jpg)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/11/list2-2025-11-11-09-07-14.jpg)
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख प्रकट किया. पीएम मोदी ने कहा ‘आज शाम दिल्ली में हुए धमाकों में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों की मदद अधिकारी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों ने हालात की समीक्षा की है.
एफएसएल और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी
दिल्ली के लाल किले के पास कल शाम को एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ. धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई. अब इस संबंध में जांच जारी है. एफएसएल और सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर डटी हुई है. चश्मदीदों ने बताया कि धमाका जबरदस्त था. कई वाहन ध्वस्त हो गए. 5 से 6 गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं. चश्मदीदों के अनुसार, एक इको वैन के पास अचानक विस्फोट हुआ. आसपास की दुकानों और वाहनों के शीशे टूट गए. पुलिस को शुरुआती जांच में हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट की सूचना मिली.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us