/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/21/anilbaijal-54.jpg)
Anil Baijal ( Photo Credit : File Photo)
दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल बैजल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना वायरस बीमारी (कोविड -19) के मामलों में गिरावट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. कोविड से संबंधित उपायों में ढील देने पर केजरीवाल की सिफारिशों का जवाब देते हुए एलजी ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में यथास्थिति को तब तक बनाए रखा जाना चाहिए जब तक कि वायरस की स्थिति में और सुधार न हो जाए. जानकारी के अनुसार, बैजल, हालांकि, निजी कार्यालय स्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए सहमत हुए.
यह भी पढ़ें: PM मोदी का ऐलान, इंडिया गेट पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की लगेगी प्रतिमा
इससे पहले दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड के मामलों में गिरावट के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू को हटाने की सिफारिश की थी. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय को भेजा गया था. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसी महीने वीकेंड कर्फ्यू लगाया था. इसके साथ ही बाजार में दुकानें ऑड-ईविन प्रणाली में खुलती हैं। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा था. दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) के बढ़ते मामले को देखते हुए 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us