अधिकारी खुले तौर पर मेरे आदेशों को नकार रहे हैं: अरविंद केजरीवाल

ट्वीट की एक सीरीज में केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी अधिकारियों को कार्य करने से रोक रही है।

ट्वीट की एक सीरीज में केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी अधिकारियों को कार्य करने से रोक रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अधिकारी खुले तौर पर मेरे आदेशों को नकार रहे हैं: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (ANI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के उप राज्यपाल' अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाहों पर 'पूर्ण अवैध नियंत्रण' कर रखा है, जिसके कारण अधिकारी उनके आदेश को मानने से खुले तौर पर मना कर रहे हैं।

Advertisment

ट्वीट की एक सीरीज में केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी अधिकारियों को कार्य करने से रोक रही है।

अरविंद ने कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय में हारने के बाद बीजेपी के उप राज्यपाल ने नौकरशाहों पर पूर्ण अवैध नियंत्रण कर लिया है। अधिकारियों से खुले तौर पर कहा जा रहा है कि वे दिल्ली सरकार के आदेशों का पालन न करें।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली: LG से तकरार पर 'आप' ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

केजरीवाल ने कहा, 'क्या आपने कभी सुना है कि अधिकारियों ने खुले तौर पर कैबिनेट या मुख्यमंत्री के आदेश को मानने से मना किया हो? बीजेपी इन्हीं कारणों से सेवाओं को अपने पास रखना चाहती है। पूरी दिल्ली को देखना चाहिए कि बीजेपी कैसे शर्मनाक तरीके से गरीबों के घरों पर राशन पहुंचाने की योजना को रोक रही है। अगली बार वोट डालने से पहले इन चीजों को याद रखिएगा।'

खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त ने मंगलवार को घरों पर राशन पहुंचाने के प्रस्ताव को विधि विभाग को निर्दिष्ट कर दिया और कहा कि यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2003 के तहत आता है। यह कानून संसद द्वारा बनाया गया था।

एक खबर को साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह उप राज्यपाल और अधिकारियों के बीच रिश्तों को साबित करती है।

उन्होंने कहा, 'यह साफ तौर पर दिखाता है कि अधिकारियों को कार्य नहीं करने के आदेश कहां से मिल रहे हैं। यह सीधी लड़ाई जनता और केंद्र सरकार के बीच की है। मैं दिल्ली के लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। जनता की जीत होगी।'

ये भी पढ़ें: ताजमहल के संरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार

Source : IANS

BJP arvind kejriwal Delhi govt
Advertisment