Advertisment

LG अनिल बैजल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की

दिल्ली में अब से बस कुछ ही दिनों बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. चुनाव फरवरी में होने की संभावना है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
LG अनिल बैजल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की

अनिल बैजल( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लॉ एंड ऑर्डर मीटिंग की अध्यक्षता की. दिल्ली में जनरल क्राइम की स्थिति को देखने के लिए बैठक आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल बैजल ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा भी की. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की. दिल्ली में अब से बस कुछ ही दिनों बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. चुनाव फरवरी में होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- RSS के इस इकाई ने PM मोदी को लिखा खत, कहा- हुआवे को 5G परीक्षण करने से तुरंत रोकें

हालांकि, अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) ने कई सहायक पुलिस आयुक्त (ACP-एसीपी) इधर से उधर किए थे. उन्होंने अब दो एसीपी सहित 32 इंस्पेक्टर फिर इधर से उधर कर दिए थे. ट्रांसफर लिस्ट में सबसे ज्यादा थानों के एसएचओ शामिल हैं. सोमवार को जारी भारी-भरकम तबादला सूची में इस बार जिन दो सहायक पुलिस आयुक्तों का नाम अंकित था, उनमें हैं ए. वेंकटेश और महेश कुमार. ए. वेकटेश दानिप्स अधिकारी हैं. उन्हें सुरक्षा दृष्टि से दक्षिण पश्चिम जिले के कैंट सब-डिवीजन का एसीपी बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- रेलवे ने किराया में किया इजाफा, 1 जनवरी से रिजर्वेंश कराने पर देने होंगे इतने रुपए

जबकि महेश कुमार को सीमापुरी (शाहदरा जिला) से मध्य जिले के जन शिकायत (लोक शिकायत पीजी सेल) प्रकोष्ठ भेजा गया था. इसी आदेश में तत्काल बदलाव करके महेश कुमार का तबादला पीजी सेल मध्य जिला का रद्द कर दिया गया था. उसके बाद महेश कुमार को, ए. वेंकटेश को पहले भेजे जाने वाली पोस्टिंग यानि कैंट सब-डिवीजन का एसीपी बना डाला गया था. जबकि ए. वेंकटेश को जारी इसी तबादला आदेश में फरमान सुनाया गया था कि अब वे दिल्ली कैंट सब-डिवीजन न जाकर, दिल्ली पुलिस की सुरक्षा विंग में ही रहेंगे. दो एसीपी के एक ही तबादला आदेश में आनन-फानन में यह बदलाव क्यों? इसका जबाब पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से लेकर कोई भी देने को राजी नहीं है। न ही तबादला आदेश में इस रद्दो-बदल का कहीं कोई जिक्र किया गया था.

Source : News Nation Bureau

LG Delhi Assembly Elections 2020 Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal anil baijal
Advertisment
Advertisment
Advertisment