जज रोको–रोको कहते रहे और भरी कोर्ट में वकील की पिटाई

वकील का आरोप है कि उनके मुवक्किल ने भरी कोर्ट में जज और अन्य लोगों के सामने उनके साथ मारपीट की.

वकील का आरोप है कि उनके मुवक्किल ने भरी कोर्ट में जज और अन्य लोगों के सामने उनके साथ मारपीट की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जज रोको–रोको कहते रहे और भरी कोर्ट में वकील की पिटाई

(सांकेतिक चित्र)

दिल्ली की एक कोर्ट रूम में वकील की पिटाई का मामला सामने आया है. वकील का आरोप है कि उनके मुवक्किल ने भरी कोर्ट में जज और अन्य लोगों के सामने उनके साथ मारपीट की. घटना 16 मार्च को हुई थी, लेकिन वकील की शिकायत पर कल सब्जी मंडी पुलिस ने अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisment

पुलिस ने बताया कि घटना कोर्ट नंबर 323 में हुई. वहां एक एडवोकेट उनके केस में पेश हुए. उसी केस के एक मुव्वकिल ने उनके साथ अचानक गाली गलौज शुरु कर दी. विरोध करने पर कॉलर से पकड़ लिया और वहीं कब्र बनाने की धमकी दी.

एडवोकेट का कहना है कि वह उससे छूटकर बाहर जाने लगे तो आरोपी ने उन्हें कई थप्पड़ जड़ दिए.एडवोकेट ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है इस पूरी घटना के कई लोग गवाह हैं, जो अदालत में उस समय मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

Delhi Tes Hazari Court Tes Hazari Court delhi client Lawyer
Advertisment