शनिवार को दिल्ली के तीस हजरी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसा के बाद रविवार को लोक अदालत का कामकाज भी प्रभावित करा. दिल्ली की अदालतों में रविवार को लोक अदालत लगाई गई लेकिन इनमें कामकाज नहीं हो सका. वकीलों ने अदालतों के बाहर लोक अदालत स्थगित होने के बैनर लगा दिए. हालांकि लोक अदालत में अधिकारी मौजूद रहे लेकिन कामकाज नहीं हो सका. शनिवार को हुए हंगामे के बाद लोक अदालत में पीड़ित अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचे.
दूसरी तरफ शाहदरा बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रमोद नागर ने कहा कि लोक अदालत के चलते आज सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग जिला अदालत तक पहुंचे थे, लेकिन वकीलों के अनुरोध पर हाईकोर्ट ने लोक अदालत को स्थगित कर दिया. पब्लिक और वकीलों में कोई टकराव ना हो, इसके मद्देनजर लोक अदालतों को स्थगित किया गया है. हालांकि हाईकोर्ट की ओर से इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया और सभी अधिकारी लोक अदालत में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः OMG कहीं आपके पास तो नहीं पहुंच गए Samsung और Sony के नकली LED TV
बार काउंसिल देगी घायलों को मुआवजा
दिल्ली बार काउंसिल ने गंभीर रुप से घायल दो वकीलों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जबकि घायल वकीलों को 50-50 हजार आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो