तृणमूल नेता सिद्दिकुल्ला चौधरी बोले, 'आरएसएस एजेंट हैं शाही इमाम बरकाती'

चौधरी ने कहा, 'बरकाती आरएसएस के एजेंट हैं।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
तृणमूल नेता सिद्दिकुल्ला चौधरी बोले, 'आरएसएस एजेंट हैं शाही इमाम बरकाती'

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक समुदाय के अहम प्रतिनिधि सिद्दिकुल्ला चौधरी ने शनिवार को टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद नूरूर रहमान बरकाती को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंट कहा।

Advertisment

चौधरी ने कहा कि बरकाती जिहाद छेड़ने और दूसरे भड़काऊ बयान देकर संघ परिवार को हथियार मुहैया करा रहे हैं।

चौधरी ने कहा, 'बरकाती आरएसएस के एजेंट हैं। वह इस तरह की बयानबाजी कर आरएसएस को हथियार मुहैया करा रहे हैं।'

बरकाती के 'पाकिस्तान के लिए लड़ने' वाले बयान पर चौधरी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "हम भारतीय हैं। अगर कोई भारतीय नागरिक पाकिस्तान का पक्ष लेता है तो उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिद्दीन में फूट के संकेत, मूसा के हुर्रियत नेताओं के सिर काटने वाले बयान से झाड़ा पल्ला

ज्ञात हो कि बरकाती ने एक संवाददाता सम्मेलन में धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया गया तो वह जिहाद छेड़ देंगे।

इसके अलावा बरकाती ने अपनी कार से लाल बत्ती हटाने से भी इनकार कर दिया और कहा कि ब्रिटिश सरकार द्वारा शाही इमाम को यह इज्जत मिली थी।

यह भी पढ़ें: टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ की हॉट बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

West Bengal Barkati shahi imam Trinamool Congress RSS
      
Advertisment