Advertisment

अरविंद केजरीवाल पर अब तक 8 बार हो चुके हैं हमले, पढ़ें

पिछले एक हफ्ते से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल पर अब तक 8 बार हो चुके हैं हमले, पढ़ें

अरविंद केजरीवाल (File Photo)

Advertisment

पिछले एक हफ्ते से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. आम आदमी पार्टी मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में लापरवाही का दावा कर रही है तो बीजेपी का कहना है कि यह एक सोची-समझी सुनियोजित चुनावी रणनीति है, जो काफी कामयाब होती है. पिछले मंगलवार को दिल्‍ली सचिवालय के बाहर एक शख्‍स ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमला बोल दिया था. ठीक एक हफ्ते बाद सोमवार की शाम को जनता दरबार में एक शख्‍स जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. इससे यह बहस और तेज होने की संभावना से इन्‍कार नहीं किया जा सकता. इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर हुई चूक, मिर्च पाउडर की घटना के बाद अब कारतूस लेकर पहुंचा एक शख्‍स

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा में कोताही बरतने को लेकर इस्‍तीफा देने की मांग तक कर दी है. आम आदमी पार्टी नेताओं का आरोप है कि दिल्‍ली पुलिस में आम तौर पर अच्‍छे पुलिसकर्मी हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार अच्‍छा काम होने नहीं देना चाहती है. दूसरी ओर, मनोज तिवारी ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, यह सब सुनियोजित है और चुनाव में इसका बहुत फायदा मिलता है. आइए देखते हैं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कितनी बार हमले हो चुके हैं:

यह भी पढ़ें : भारत में ड्रोन उड़ाने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो पड़ जाएंगे आफत में

  • 20 नवंबर 2018 में देशबंधु गुप्ता रोड की एक मस्जिद में केयरटेकर इमरान जनता दरबार में जिंदा कारतूस लेकर पहुंच गया.
  • 27 नवंबर 2018 को दिल्ली सचिवालय के बाहर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने लाल मिर्च पाउडर से हमला कर दिया था.
  • 2013 में केजरीवाल पर काली स्याही नचिकेता नाम के व्यक्ति ने फेंकी थी, तब भी सामने चुनाव थे.
  • 2014 में सांसद के चुनाव थे तब इनकी गाड़ी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया था.
  • वाराणसी में 2014 के चुनाव के दौरान मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अंडे और स्याही फेंकी गई थी.
  • 28 मार्च 2014 हरियाणा में किसी ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था.
  • 4 अप्रैल 2014 को अरविंद केजरीवाल की पीठ किसी ने धक्‍का दे दिया था.
  • 8 अप्रैल 2014 को ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ जड़ दिया था.

Source : News Nation Bureau

AAM Admi Party delhi cm arvind kejriwal Delhi Politics Aam Admi Party Politics arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment