कैब में दम घुटने से 2 बच्चों की मौत (प्रतीकात्मक चित्र)
दिल्ली के रणहौला इलाके में कैब में दम घुटने से दो मासूमो की जान चली गयी है। बच्चों की उम्र 4 साल और 6 साल बताई जा रही है। मृत बच्चों का नाम सोनू और राज है।
दरअसल मामला बुधवार का है। बच्चे के पिता कैब ड्राइवर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दास गार्डन में परिवार के साथ रहने वाला राजू ओला कैब चलाता है। बुधवार दोपहर में वह कैब से घर लौटा और गाड़ी खड़ी करके ऊपर चला गया।
इस दौरान वह गाड़ी लॉक करना भूल गया। ऊपर कमरे में गया तो उसे याद आया और उसने सेंटर लॉकिंग से कार को बंद कर दिया। इसी बीच कैब वाले का बेटा सोनू(5) और भांजा राज(6) गाड़ी के अंदर खेलता हुआ घुस गया था। गाड़ी में एसी चलकर आयी थी सो कार ठंडी थी, अनुमान है कि बच्चे गाड़ी में सो गए होंगे।
जब काफी देर तक बच्चे नहीं मिले तो उनकी गुमशुदगी के लिए pcr काल किया गया। पुलिस जब बच्चे को ढूंढ पाती तब तक दम घुटने से बच्चों की कैब में मौत हो चुकी थी।
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में चोटी चोर का बढ़ता आतंक, पुलिस अलर्ट
इस पूरे मामले की जाँच पुलिस कर रही है।
और पढ़ें: अरुणाचल में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 जवान सहित 7 की मौत
Source : News Nation Bureau