केजरीवाल ड्रामा करने की बजाय सीलिंग रोकने के लिये कानून बनाएं: व्यापारी संघ

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भूख हड़ताल करने वाले बयान की आलोचना की है। संगठन ने कहा है कि 'ड्रामेबाजी' करने की बजाए इसे रोकने के लिए उन्हें कानून बनाना चाहिए।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भूख हड़ताल करने वाले बयान की आलोचना की है। संगठन ने कहा है कि 'ड्रामेबाजी' करने की बजाए इसे रोकने के लिए उन्हें कानून बनाना चाहिए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
केजरीवाल ड्रामा करने की बजाय सीलिंग रोकने के लिये कानून बनाएं: व्यापारी संघ

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भूख हड़ताल करने वाले बयान की आलोचना की है। संगठन ने कहा है कि 'ड्रामेबाजी' करने की बजाए इसे रोकने के लिए उन्हें कानून बनाना चाहिए।

Advertisment

भूख हड़ताल को 'राजनीतिक ड्रामा' करार देते हुए सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि केजरीवाल 'मगरमच्छ के आंसू' बहा रहे हैं।

खंडेलवाल ने एक बयान में कहा कि व्यापारी समुदाय केजरीवाल से प्रभावित नहीं है, क्योंकि जिसमें वे सक्षम हैं, वो चीज वो कर नहीं रहे, लेकिन मुद्दे का 'राजनैतिक लाभ' उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को सीलिंग पर स्थगन विधेयक पारित करना चाहिए और उसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजना चाहिए।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति ने वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए रिहाइशी संपत्तियों का इस्तेमाल करनेवाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग का आदेश दिया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित नगर निगमों द्वारा लागू किया जा रहा है।

और पढ़ें: एयरसेल ने इस तरह बैंकों को लगाया 15,500 करोड़ रूपये का चूना

Source : IANS

arvind kejriwal CAIT Sealing in delhi
      
Advertisment