दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए एक्शन में केजरीवाल सरकार, निर्माण एजेंसियों को 14 सूत्रीय दिशा-निर्देश

सरकार सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए 14 सूत्रीय बिंदुओं पर विंटर एक्शन प्लान तैयार कर रही है, जिसमें हवा के प्रदूषण पर अंकुश लगाना भी शामिल है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय( Photo Credit : social media )

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कई उपायों  पर काम तेज कर दिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सरकारी और निजी निर्माण एजेंसियों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 14 सूत्रीय दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कड़े निर्देश दिए. इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर निर्देशों का पालन न हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और प्राइवेट निर्माण एजेंसी को गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य कराना होगा. इसके संदर्भ में कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों को साइट पर ही ट्रेनिंग देना जरूरी होगा. ट्रेनिंग सामग्री डीपीसीसी द्वारा एजेंसी को उपलब्ध कराई जाएगी. निर्माण एजेंसी को 5 हजार वर्ग मीटर की निर्माण साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाना जरूरी होगा. सरकार सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय बिंदुओं पर विंटर एक्शन प्लान की तैयारी कर रही है. इसमें हवा के प्रदूषण पर अंकुश लगाना भी शामिल होगा.  

publive-image

इस बैठक में सभी सरकारी और प्राइवेट निर्माण एजेंसी को प्रदूषण रोकने को लेकर 14 सूत्रीय दिशा-निर्देशों को विस्तार से बताया गया है. इस पर सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी शामिल किए गए. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण हमारी और हमारे बच्चों की जिंदगी से जुड़ा मामला है. सभी को मिलकर सांसों को बचाने के लिए लड़ना होगा. इसलिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से  निभानी होगी.  

वायु प्रदूषण रोकने को लेकर सरकारी और निजी निर्माण एजेंसियों को 14 सूत्रीय दिशा-निर्देश:

1. निर्माण स्थल के चारों ओर उचित ऊंचाई पर टीन की दीवार खड़ी करनी होगी. इसके साथ निर्माण स्थल को चारों तरफ से ढके रखना होगा.  

2. 5 हजार वर्गमीटर से लेकर या उससे ज्यादा क्षेत्र के निर्माण साइट पर एंटी स्मोग गन लगाना जरूरी होगा. 

3.ध्वस्तीकरण या निर्माण का कार्य के समय उसे तिरपाल या ग्रीन नेट से ढकना जरूरी होगा. 

4. निर्माण स्थल तक सामग्री को लाने और ले जाने वाले वाहनों की सफाई करना जरूरी होगा. 

5. निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को पूरी तरह से ढकना अनिवार्य होगा. इस बात का ध्यान रखना होगा कि रास्ते में वह न गिरे.

6. निर्माण सामग्री और ध्वस्तीकरण के दौरान बचे अपशिष्ट को केवल आवंटित क्षेत्र के अंदर संग्रहित करना होगा. निर्माण सामग्री या अपशिष्ट का सड़क के किनारे भंडारण पर प्रतिबंध रहेगा.

7. मिट्टी या बालू को बिना ढके नहीं रखा जाएगा. कई जगह निर्माण साइट पर बालू या मिट्टी को खुला छोड़ दिया जाता है. 

8. निर्माण कार्य में जो पत्थरों की कटिंग की जाती है, वह खुले में नहीं होनी चाहिए. 

9. निर्माण स्थल पर धूल से बचाव के लिए लगातार पानी का छिड़काव करना होगा. 

10. बड़े निर्माण स्थल (20 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र) में निर्माण और ध्वस्तीकरण स्थल पर जाने के लिए सड़क पक्की हो या ब्लैकडाक्स की बनाई जाए.

11. निर्माण या तोड़फोड़ से उत्पन्न अपशिष्ट को प्रसंस्करण साइट या चिन्हित साइट पर ही निस्तारण किया जाए और रिकार्ड भी रखा जाए, जिससे यह रिकार्ड में रहे कि निर्माण साइट से कूड़ा निकला है, तो वह कहां गया.

12. निर्माण स्थल पर लोडिंग या अनलोडिंग में जितने कर्मचारी काम करते हैं, निर्माण कंपनी को उन्हें डस्ट मास्क देना अनिवार्य है.

13. निर्माण स्थल पर श्रमिकों की चिकित्सा की उचित व्यवस्था की जाए. 

14. निर्माण स्थल पर धूल कम करने के उपायों को प्रमुखता से प्रदर्शित करना.

Source : News Nation Bureau

Kejriwal Government newsnation delhi Air Pollution in Delhi ncr Air Pollution in Delhi construction agencies prevent dust pollution newsnationtv
      
Advertisment